पच्छाद : कार के खाई में गिरने से एक की मौत, 2 घायल
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 04:50 PM (IST)
नाहन (सराहां) (आशु): पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत मढ़ीघाट-जयहर-मानगढ़ मार्ग पर डिंगर गांव के समीप बुधवार रात्रि करीब साढ़े 10 बजे एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे जंगल की तरफ खाई में जा पहुंची। हादसे के दौरान 2 युवक कार से बाहर गिर गए जबकि एक कार में ही फंसा रहा। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार तीनों युवक नारग में मां नगरकोटी जिला स्तरीय मेले के समापन कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान डिंगर गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की आवाज सुन डिंगर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। डिंगर किन्नर पंचायत के पूर्व उपप्रधान पूर्ण सिंह ठाकुर, ओम प्रकाश, प्रीतम पाल, रणधीर सिंह और खुशीराम ने घायलों को कार से बाहर निकाल कर मुख्य सड़क पर पहुंचाया। खुशी राम ने बताया कि रात्रि करीब साढ़े 10 बजे उसके पास नेपाली नौकर का फोन आया कि डिंगर के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस पर उन्होंने अन्य ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे, साथ ही पुलिस व 108 एम्बुलैंस को भी हादसे की जानकारी दी।
तीनों घायलों को एम्बुलैंस की मदद से सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद सचिन व ललित को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया लेकिन सचिन ने पीजीआई पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। ललित की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य घायल चमन प्रकाश का उपचार सिविल अस्पताल सराहां में ही चल रहा है। पच्छाद पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी सोमदत्त ने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here