बिजली की तारें बदलते समय हुआ हादसा, मजदूर की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 10:18 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर जिले के घागस कस्बे के साथ लगती देवली पंचायत में बिजली की तारें व खंभा बदलने के कार्य के दौरान एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जितेंद्र (20) निवासी हरदोई-उत्तर प्रदेश देवली के सरड़ गांव में ठेकेदार के माध्यम से बिजली की तारें बदलने का काम कर रहा था। उसके साथ नीलकमल नामक दूसरा मजदूर भी था। विद्युत लाइन का हैंडल ग्रिप ऊपर करते समय अचानक तारों में स्पार्किंग के साथ ही जोरदार धमाका भी हुआ। इससे जितेंद्र नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। नीलकमल के शोर मचाने पर वहां लोग एकत्रित हो गए। ठेकेदार की गाड़ी में जितेंद्र को उपचार के लिए तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वार की गई प्रारंभिक जांच में मौके पर जलने के कोई निशान नहीं पाए गए हैं, ऐसे में अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि जितेंद्र की मौत करंट लगने से हुई है या स्पार्किंग व तेज धमाके की वजह से उसे हार्ट अटैक आनेे से हुई है। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।