कांगू में सरिये से लदा ट्रक खाई में लुढ़का, चालक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 09:22 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): कांगू में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गया, जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार करीब 3 बजे सरिये से लदा यह ट्रक अचानक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला और सुंदरनगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सलापड़ पुलिस चौकी प्रभारी देव राज के अनुसार मृतक ट्रक चालक की पहचान लाल सिंह पुत्र उत्तम सिंह गांव कून डाकघर देवधार तहसील चच्योट जिला मंडी के रूप में हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News