दर्दनाक हादसा : पानी के टैंक में डूबने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत
punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 11:12 PM (IST)
 
            
            सोलन (ब्यूरो): धर्मपुर थाना क्षेत्र के तहत कोरों कैंथड़ी पंचायत में 6 वर्षीय बच्ची की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस थाने में दी गई। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि धर्मपुर अस्पताल से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव कोरों कैंथड़ी से एक 6 वर्षीय बच्ची को उपचार के लिए लाया गया था, जिसे चैक करने पर मृत पाया गया है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जांच में पुलिस ने पाया कि बच्ची का नाम नैना था।
उसकी माता रीता देवी ने पुलिस को बताया कि वह घासनी में घास काट रही थी तो उसकी बेटी नैना वहीं पर खेल रही थी। बच्ची ने कहा कि वह बुआ के पास खेलने जा रही है। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो उसकी मां रीता देवी व चाची ऊषा उसे आसपास ढूंढने गईं। उन्होंने पास के पानी के टैंक के आसपास देखा तो नैना की चप्पलें पानी के टैंक में तैर रही थीं। इसके बाद मां ने टैंक में छंलाग लगाकर पानी के अंदर से नैना को बाहर निकाला। बच्ची की मौत डूबने से हुई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            