गोवा में काम करने गए हिमाचल के 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 05:57 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल के जिला सिरमौर का एक होनहार युवक समंदर की बेरहम लहरों का शिकार हो गया। शिलाई उपमंडल के शरोग गांव का 20 वर्षीय अभय धीमान, जो अपने परिवार के बेहतर भविष्य के सपने लेकर मीलों दूर गोवा गया था, अब कभी जीवित वापस नहीं लौटेगा।

कैसे हुआ यह हादसा?

मिली जानकारी के मुताबिक, भीम सिंह का पुत्र अभय पिछले काफी समय से गोवा के एक निजी होटल में अपनी सेवाएं दे रहा था। बीते दिनों जब वह समुद्र किनारे मौजूद था, तभी अचानक उठी एक शक्तिशाली लहर उसे खींचकर गहरे पानी में ले गई। वहां मौजूद लोगों और साथी कर्मचारियों ने उसे बचाने की जी-तोड़ कोशिश की, लेकिन कुदरत के कहर के आगे किसी की एक न चली। देखते ही देखते अभय लहरों के बीच ओझल हो गया।

गांव में मातम, माता-पिता का बुरा हाल

इस हृदयविदारक खबर ने पूरे शरोग गांव को सुन्न कर दिया है। पूर्व प्रधान रति राम ने बताया कि अभय बेहद मिलनसार और मेहनती युवक था। वह अभी तीन महीने पहले ही छुट्टियां काटकर वापस काम पर लौटा था। किसी ने नहीं सोचा था कि वह मुलाकात आखिरी होगी। जैसे ही यह खबर घर पहुँची, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जवान बेटे को खोने के गम में माता-पिता की हालत देख हर ग्रामीण की आँखें नम हैं।

आज शाम तक घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

अभय का पार्थिव शरीर गोवा से रवाना कर दिया गया है, इसके पश्चात उसे उसके पैतृक गांव शरोग लाया जाएगा, जहाँ गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। महज 20 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाने वाले अभय की मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News