Himachal: शिमला के नेरवा में भयानक हादसा, 150 मीटर गहरी खाई में समाई बोलेरो, चालक की माैत
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 12:28 PM (IST)
शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नेरवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुखद बात यह रही कि हादसा मंगलवार को हुआ, लेकिन शव और दुर्घटनाग्रस्त वाहन का पता बुधवार को ग्रामीणों द्वारा की गई खोजबीन के बाद चला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा नेरवा पुलिस थाना के तहत सगरोटी नाला के पास हुआ। मृतक की पहचान राकेश राठौर (50) पुत्र करतार सिंह निवासी गांव टाडी, डाकघर रूसलाह व तहसील नेरवा के रूप में हुई है।
पुलिस में बीएनएसएस की धारा 173 के तहत दर्ज किए गए बयानों के तहत मृतक के चचेरे भाई सिद्धांत पुत्र करतार सिंह निवासी गांव किरी ने बताया कि राकेश राठौर मंगलवार को अपनी बोलेरो गाड़ी ( T.1125 HP 1548 P) लेकर घर से निकला था। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। बुधवार को सिद्धांत ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान सगरोटी नाला के पास सड़क से करीब 150 मीटर नीचे बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखी गई। जब ग्रामीण मौके पर नीचे पहुंचे तो उन्होंने पाया कि राकेश राठौर का शव गाड़ी से बाहर पड़ा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही नेरवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है और हादसे के कारणों की आगामी जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

