सोलन में नौकरी का सुनहरा मौका: इस दिन कैंपस इंटरव्यू से होगा चयन

punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 10:32 AM (IST)

सोलन। एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस राजगढ़ रोड़ सोलन द्वारा सीनियर एजेंसी मैनेजर व डेवलपमेंट मैनेजर के 06 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 04 पद पूर्व सैनिकों एवं 02 पद सामान्य श्रेणी से भरे जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 06 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.30 बजे ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट व आयु 20 से 48 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज़ों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 06 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन से सम्पर्क किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News