होम क्वारंटाइन रह रही महिला की मौत, काेराेना जांच काे लिया सैंपल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 03:42 PM (IST)

चंबा : कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रही एक महिला की मौत हो गई है। हालांकि यह पुष्टि अभी नहीं हो पाई है कि महिला की मौत किन कारणों से हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के कोरोना टेस्ट के लिए उसके सैंपल भी लिए हैं। बताया जा रहा है कि महिला कई बीमारियों से पीड़ित थी। महिला हाल ही में चंडीगढ़ से चंबा में आई हुई थी, वह कई अन्य बिमारियों से भी ग्रस्त थी। जिला चंबा में दहड़ा की रहने वाली महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया गया है। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में महिला के कोविड सैंपल लिए गए हैं। कहा जा रहा है कि आज शाम तक महिला की कोरोना सैंपल रिपोर्ट आ जाएगी। हालांकि, कहा गया है कि महिला में कोरोना के काई लक्षण नहीं थे। महिला पहले से ही बीमार थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियातन महिला के कोरोना सैंपल लिए हैं। इस संबंध में सीएमओ चंबा डॉ गुलेरी ने बताया कि महिला का कोरोना सैंपल लिया गया है, शाम तक महिला की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News