बच्चाें काे लेकर स्कूल जा रही थी बस, रास्ते में हाे गया ये हादसा, देखें वीडियाे

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 01:22 PM (IST)

ऊना: जिला ऊना के समूर गांव में गुरुवार काे एक स्कूल बस अचानक सड़क धंसने से बीच रास्ते में ही फंस गई। हादसे के समय बस में स्कूली बच्चे सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यह सड़क गांववासियों द्वारा स्थानीय स्तर पर पक्की की गई थी। हालांकि, बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते यह मार्ग अंदर से खोखला हो चुका था। जैसे ही बस उस स्थान से गुजरी ताे उसी समय सड़क धंस गई और बस उसी में फंस गई।

घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद की तस्वीरें साफ तौर पर दिखा रही हैं कि सड़क किस तरह से बीच से धंस गई है और बस उसमें फंसकर एक ओर झुक गई थी। फिलहाल बच्चे सुरक्षित हैं और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। 
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News