Chamba: कमरे में व्यक्ति काे ऐसी हालत में देख परिजनों की निकली चीखें, पुलिस मामले की जांच में जुटी
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 01:27 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा जिला के चमेशनी मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान विपन कुमार पुत्र स्व. प्रेम लाल के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार विपन कुमार अपने कमरे में पंखे से बनाए फंदे पर लटका हुआ पाया गया। परिजनों ने जब उसे इस हालत में देखा तो उनके हाेश उड़ गए। परिजनाें के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लाेग तुरंत माैके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतार कर कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए और घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटाए।
हालांकि, व्यक्ति ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है। चम्बा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से चमेशनी मोहल्ले में शोक का माहौल है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक