Sirmaur: गश्त कर रही पुलिस काे देखकर भागा व्यक्ति, चिट्टे के साथ गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 07:07 PM (IST)

नाहन (आशु): पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने चिट्टे सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम पबियाणा-सेर जगास सड़क पर गश्त पर मौजूद थी। इसी बीच पबियाणा की तरफ से एक व्यक्ति पैदल सेर जगास की तरफ आ रहा था, जो मोड़ पर आते ही पुलिस टीम को देखकर वापिस पबियाणा की तरफ भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विकास भारद्वाज निवासी पबियाणा, तहसील राजगढ़ बतलाया, जिसकी नियमानुसार तलाशी ली गई।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि तलाशी के दौरान विकास के कब्जे से कुल 2.60 ग्राम मादक पदार्थ हैरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक