गोताखोरों ने ढूंढ निकाला स्वां नदी में डूबे नंगलकलां के युवक का शव
punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 09:35 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): हरोली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार शाम को बाथू की स्वां नदी में डूबे युवक का शव रविवार काे पुलिस टीम की उपस्थिति में गोताखोरों द्वारा बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि शनिवार को नंगलकलां निवासी युवक अपने दोस्त संग नहाने स्वां नदी में गया था, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। युवक टाहलीवाल-बाथड़ी मार्ग पर मैकेनिक का काम करता था। युवक की अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में है। एसएचओ हरोली सुनील सांख्यान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
खनन माफिया ने किए हैं गड्ढे
नगर पंचायत टाहलीवाल के उपाध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि स्वां नदी में खनन माफियाओं द्वारा पानी से अवैध रूप से रेत उठाकर गहरे गड्ढे किए गए हैं जिसके चलते नंगलकलां निवासी युवक की मौत हुई है। प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई अन्य व्यक्ति स्वां नदी के गड्ढों में फंसकर मौत का शिकार न हो। गौरतलब है कि इससे पहले भी संतोषगढ़ का एक युवक सवां नदी के गड्ढों की चपेट में आ गया था लेकिन सही समय पर एक प्रवासी मजदूर द्वारा युवक को पानी से बाहर निकाल लेने के चलते युवक की जान बच गई थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here