आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 09:15 AM (IST)

चंबा। कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में आज विधायक नीरज नैय्यर तथा पूर्व मंत्री आशा कुमारी की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च उपायुक्त कार्यालय परिसर से आरंभ होकर मुख्य चौक बाजार, मेडिकल कॉलेज परिसर से होते हुए इरावती होटल के समीप तक पहुँचा। कैंडल मार्च के दौरान सभी लोगों ने इस हमले में असमय मृत्यु को प्राप्त हुए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए मौन  रख  कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है और इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को एकजुट होकर ऐसे कायराना कृत्यों का डटकर विरोध करना चाहिए।  साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में  सभी लोग केंद्रीय सरकार द्वारा उठाए जाने  वाले आवश्यक कदमों का सहयोग एवं समर्थन  करेंगे। 

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष जिला  कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी धर्म सिंह पठानिया,  अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  करतार सिंह ठाकुर, महासचिव लियाकत अली खान, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित  भारी संख्या में जिलावासी उपस्थित रहे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News