Kangra: गंगथ और रप्पड़ पंचायत निवासियों ने निकाली आक्रोश रैली

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 03:48 PM (IST)

नूरपुर (रघुनाथ शर्मा)। हाल ही में पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में ग़ैर मुस्लिम निहत्थे सैलानियों पर हुए अति घिनौने हत्याकांड पर आक्रोश जताते हुए गुरुवार को गंगथ और रप्पड़ पंचायत के सभी दुकानदारों ने करीब दो किलोमीटर तक एक आक्रोश रैली निकाली व मार्कीट दोपहर तक पूरी तरह से बंद रखी और शहीद हुए सैलानियों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा व भगवान श्री से उनके परिजनों को दुःख की घड़ी में संवेदना व्यक्त की। इस आक्रोश रैली में लोगों का पाकिस्तान के प्रति गुस्सा फूटा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए व शहबाज शरीफ (पाकिस्तान प्रधानमंत्री) के पुतले को जूते मारे व फूंका।

इस रैली में जनता जनार्दन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गंगथ उप-तहसील के नायब तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जिसमें पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सख्त मांग की गई। इस रैली में विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व इंदौरा प्रखण्ड अध्यक्ष करतार कपूर ने कहा कि कहीं न कहीं सुरक्षा की कमी के चलते उग्रवादियों ने निहत्थे सैलानियों पर जो बर्बरतापूर्ण कांड को अंजाम दिया है सरकार को चाहिए की अब उसे कुचल कर समाप्त कर दिया जाए ताकि निकट भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिमाकत न करे।

इस आक्रोश रैली के अवसर पर मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष शेर खान गुलेरिया ने कहा कि प्रदेश और देश में हिन्दू और मुस्लिम आपसी भाईचारे के साथ रह रहे हैं मगर बीच में खाई खोदने वाले ऐसे आंतकवादी संगठन इस भाई चारे को मिटाना चाहते हैं मगर उनके यह नापाक इरादे कभी भी सफल नहीं होंगे। प्रैस के माध्यम से शेर खान गुलेरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि जिन दरिंदों ने निहत्थे सैलानियों पर गोलियों की बौछार की है सरकार उन्हें और उनके आकाओं का नामोनिशान ही मिटाने की तरफ कोई सटीक कार्यबाही करे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News