Hamirpur: अंधेरे में डूबा नादौन, तूफान से बिजली की तारें टूटीं
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 09:31 PM (IST)

नादौन (जैन) : वीरवार देर शाम नादौन क्षेत्र में आए भयंकर तूफान और बारिश के कारण करीब 3 घंटे से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद है। विभाग की जानकारी के अनुसार, गगाल क्षेत्र में एक पेड़ विद्युत लाइनों पर गिर जाने से आपूर्ति बाधित हो गई, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग ने बताया कि कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने के लिए मौके पर जुटे हैं और कोशिश की जा रही है कि शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाए।
वर्षा के कारण काम करने में विभागीय कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली गुल होने से नादौन अस्पताल में मरीजों का उपचार भी मोबाइल की लाइट से हो रहा है तथा विवाह, शादियों के घरों में भी लाइट न होने से उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।