काम से घर लौट रही आशा वर्कर के साथ हादसा, पार्वती नदी में मिला शव

punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 07:53 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू जिले के सरसाड़ी के पास पार्वती नदी में एक महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने अग्निशमन विभाग की टीम की मदद से शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पार्वती नदी में एक महिला का शव फंसा होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव नदी में 4 चट्टानों के बीच फंसा हुआ था। उस जगह पार्वती नदी का काफी ज्यादा बहाव था। इसलिए पुलिस टीम ने अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया। इसके बाद रस्सी व सीढियों की मदद से पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाला।

मृतक महिला की पहचान सरस्वती पत्नी कुलदीप निवासी शाहण भ्रैण कुल्लू के रूप में हुई है। यह महिला आशा वर्कर बताई जा रही है। महिला सुबह घर से किसी काम के लिए जरी गई थी और लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। एसपी गौरव सिंह ने शव बरामदगी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News