Himachal: नाथपा झाखड़ी और कोल डैम से छोड़ा पानी, सतलुज नदी का बढ़ा जलस्तर, रहें सावधान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 02:17 PM (IST)

शिमला/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दाैर लगातार जारी है। इसके चलते राज्य की नदियों और नालों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। सतलुज नदी पर रामपुर में बने नाथपा झाखड़ी डैम और बिलासपुर जिले के कोलडैम से मंगलवार सुबह एहतियातन पानी छोड़ा गया। जानकारी के अनुसार नाथपा झाखड़ी डैम से बीते कल भी पानी छाेड़ा गया था और आज भी सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पानी छोड़ा गया। इससे रामपुर के आगे सतलुज नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ गया है। बता दें सिल्ट जमा होने की मात्रा बढ़ने के कारण डैम से पानी छाेड़ा गया है।
वहीं बिलासपुर जिले के कोल डैम से भी मंगलवार सुबह 7:15 बजे जल का निकासी शुरू की गई। जल शक्ति विभाग और प्रशासन की ओर से नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने और नदियों से दूर रहने की अपील की गई है। प्रशासन हर स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीमें भी अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे लोगों को और सतर्क रहने की जरूरत है।