Bilaspur: घर से लापता हुई बेटी का डैम में मिला शव, परिजन 2 दिन से कर रहे थे तलाश

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 04:38 PM (IST)

झंडूता: बिलासपुर जिले में डैम से एक किशोरी का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त मनीषा (17) पुत्र कुलदीप निवासी गांव बड़गांव के रूप में की गई है। उक्त किशाेरी  28 जुलाई से अपने घर से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने तलाई थाने में दर्ज करवाई थी। 

शिकायत के अनुसार मनीषा 28 जुलाई को बिन बताए कहीं चली गई थी। उस समय उसकी मां मायके गई हुई थी, जबकि 2 छोटी बहनें खेतों में घास काटने गई थीं। मनीषा 12वीं कक्षा की छात्रा थी और स्कूलों में छुट्टियां होने के चलते घर पर ही थी। दिनभर जब वह वापस नहीं लौटी और मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिला, तो पिता ने अपने स्तर पर रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क किया, मगर कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार थक-हारकर उन्होंने उसी दिन पुलिस में शिकायत दी। 

तलाई थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच 30 जुलाई की रात को एक स्थानीय व्यक्ति ने बैंकूघाट क्षेत्र में डैम में एक शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पहचान के लिए स्थानीय लोगों को बुलाया। पहचान के दाैरान यह शव मनीषा का निकला।

शव को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर जिला अस्पताल भेजा गया है, जिसे बाद में परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मनीष चौधरी ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News