Kangra: ब्यास नदी में मिले महिला के आधे शव का किया अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 07:36 PM (IST)

लंबागांव (ब्यूरो): पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत कुंजेश्वर महादेव मंदिर के समीप ब्यास नदी में 22 जुलाई को मिले अज्ञात महिला के आधे शव का लम्बागांव पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को लम्बागांव के समीप ब्यास नदी किनारे रेत में धंसा हुआ किसी अज्ञात महिला का आधा शव बरामद हुआ था। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर टीएमसी में शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखा गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि मंडी जिला के ऊपरी क्षेत्रों में आई आपदा के समय यह शव ऊपरी क्षेत्रों से बह कर आया होगा।

शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था और गर्दन से ऊपर का भाग व कमर के नीचे का भाग नहीं था और शव पूरी तरह गल चुका था। ऐसे में पुलिस द्वारा ऊपरी हिमाचल ब्यास किनारे लगते थानों में इसकी सूचना दी थी लेकिन घटना के चार दिन बाद भी इस बारे में कोई सुराग नहीं लग सका और न ही कोई व्यक्ति शव की शिनाख्त के लिए आगे आया। नतीजतन पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर चार दिन बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले की पुष्टि एएसआई अशोक कुमार ने की


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News