भयानक हादसा: पुल की रेलिंग तोड़ पब्बर नदी में गिरी कार, एक की माैत, दूसरा गंभीर घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 12:58 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में शनिवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा पेश आया। रोहड़ू से करीब कुछ किलोमीटर आगे बढ़ियारा पुल के पास एक कार (एचपी 52ई-4006) अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा पब्बर नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में 2 युवक सवार थे। इनमें से एक को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि दूसरा युवक नदी में बह गया, जिसका बाद में शव बरामद हुआ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैसे ही कार बढ़ियारा पुल के पास पहुंची ताे अचानक चालक वाहन पर से नियंत्रण खाे बैठा, जिसके चलते कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में समा गई। कार में हितेंद्र पुत्र मिचर सैन निवासी गांव दिसवानी, डाकघर कालोटी, तहसील चिड़गांव और संजीव कुमार पुत्र अज्ञात निवासी गांव घर शाल, डाकघर देवीदार, तहसील चिड़गांव सवार थे।

स्थानीय लोगों की सतर्कता से हितेंद्र को घायल अवस्था में नदी से बाहर निकाल कर रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। हितेंद्र को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

वहीं कार में बैठा दूसरा व्यक्ति संजीव कुमार पब्बर नदी के तेज बहाव में काफी दूर बह गया। पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा पब्बर नदी में सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 8 किलोमीटर दूर रोहड़ू पुरानी सब्जी मंडी के पास पब्बर नदी में संजीव कुमार का शव बरामद हुआ। शव काे जेसीबी मशीन द्वारा पब्बर नदी से बाहर निकाला गया।

बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले संजीव कुमार विज्ञान स्नातक के पद पर सेवारत थे और देवीधार स्कूल में तैनात थे, वहीं घायल हितेंद्र भी कला स्नातक के पद पर सेवारत हैं और देवीधार स्कूल में तैनात हैं। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हादसे में मौत का शिकार हुए व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है तथा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News