परवाणु में पेड़ से लटका मिला 19 साल के युवक का सड़ा-गला शव
punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 08:36 PM (IST)

कालका थाने में दर्ज हुई थी मृतक के गुमशुदा होने की शिकायत
परवाणु, (विकास): परवाणु थाने के अंतर्गत 12 नवम्बर को पुलिस थाना परवाणु में थाना कालका से सूचना मिली थी कि सैक्टर 5 एचपीएमसी के पास एक व्यक्ति लटका है। इस पर थाना प्रभारी फूल चंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार एचपीएमसी के समीप रेल लाइन से ऊपर बांस के घने जंगल के बीच पेड़ से चुन्नी का फंदा लगा एक पुरुष का नर कंकाल पाया गया। शव के टखनों व नीचे का हिस्सा जानवरों द्वारा खा लिया गया था व मांस सड़-गल चुका था। शव के दाहिने हाथ में स्टील का कड़ा व एक राखी बंधी पाई गई। पैंट का ऊपरी हिस्सा व मोबाइल फोन, जूते कटी-फटी हालत में मौके के पास पाए गए। इन्हें देखकर प्रतीत हो रहा था कि शव के टखनों का निचला हिस्सा, बरामद पैंट के टुकड़े व जूतों को मांस के कारण जानवरों द्वारा नोचा गया है।
उपरोक्त शव व बरामद सामान को देखकर महिला राधा ने उसकी पहचान अपने गुमशुदा बेटे मनीष (19) के रूप में की। बयान में यह पाया गया कि मृतक मनीष 10वीं तक पढ़ा था व माइक्रो टर्नर कंपनी परवाणु में काम करता था। वह 14 सितम्बर को शाम समय लगभग 8.30 बजे नाइट शिफ्ट में काम करने कम्पनी गया था लेकिन कम्पनी नहीं पहुंचा। इसके बाद उसके परिवार ने इसकी तलाश अपने तौर पर की तथा 17 सितम्बर को उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस थाना कालका में दर्ज करवाई। पुलिस द्वारा पूछताछ में पाया गया है कि मनीष अपने पड़ोस में रहने वाली लड़की से बातचीत करता था तथा 14 सितम्बर को उस लड़की को कह कर गया था कि अब वह नहीं आएगा। अभी तक मामला आत्महत्या का पाया जा रहा है। परवाणु व कालका पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। उपरोक्त मामले की पुष्टि थाना प्रभारी फूल चंद ने की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

Recommended News

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जानः ससुरालवाले कर थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव

कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पूरी की, यूरोप में उनकी ये पहली यात्रा थी