शिमला के संजौली में भारी बारिश से नुक्सान, जमीन धंसने से दुकानों को पैदा हुआ खतरा
punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 07:44 PM (IST)

शिमला (वंदना): शिमला जिला में भारी बारिश के चलते जमीन धंसने का सिलसिला लगातार जारी है। संजौली में जमीन धंसने से सड़क किनारे स्थित दुकानों को खतरा पैदा हो गया है। हालांकि प्रशासन ने इन दुकानों को पहले ही खाली करवा दिया था। यहां जमीन सड़क से करीब 8 से 10 फुट नीचे तक धंस गईं है। इसके चलते प्रशासन ने आसपास व दुकानों के पीछे की जगह को भी खाली करवा दिया है। शुक्रवार को शनान, संजौली, अनाडेल, कनलोग, छोटा शिमला, जाखू समेत कई अन्य जगहों पर पेड़ को हटाकर रास्तों व सड़कों को बहाल करने का काम जारी रहा।
पेड़ों को कटवाने के लिए लोगों को ढीली करनी पड़ रही जेब
नगर निगम व वन विभाग ने सोलन व नारकंडा से पेड़ों को काटने के लिए टैक्नीकल लेबर मंगवाई है,जो एक पेड़ काटने का लोगों से 26 हजार से 40 हजार रुपए तक वसूल रही है। खतरनाक पेड़ों को काटना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है। इसके लिए शहर वासियों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। शहर में इन दिनों लोगों से प्राप्त आवेदनों के तहत खतरनाक पेड़ काटे जा रहे हैं। निजी भूमि पर पेड़ काटने के मनमाने दाम वसूल जा रहे हैं जबकि सरकारी जमीन पर पेड़ काटने का खर्चा सरकार व संबंधित विभाग देता है। निगम के पास 550 से ज्यादा पेड़ों को काटने को लेकर आवेदन लंबित पड़े है।
शहर में अभी ये रोड बंद
कसुम्पटी-एसडीए काम्पलैक्स रोड, विक्ट्री टनल से कैथू, कसुम्पटी-परिमहल रोड अभी भी बंद पड़े हुए हैं जबकि बैम्लोई से टॉलैंड रोड हल्के वाहनों के लिए सुबह 7 से रात 10 बजे तक खुला है। वहीं कनेडी चौक-अनाडेल व बालूगंज-समर हिल मार्ग भी छोटे वाहनों के लिए ही खुला है। शहर के अन्य मार्गों पर यातायात सामान्य चल रहा है। शहर की अधिकतर सड़कों को प्रशासन ने यातायात के लिए बहाल कर दिया है।
शहर में जगह-जगह टूटी पेयजल लाइनें, सप्लाई बाधित
भूस्खलन से शहर में जगह-जगह पेयजल लाइनें टूट गई हैं। इससे वाटर सप्लाई बाधित हो गई है। जल प्रबंधन कंपनी के कर्मचारी शुक्रवार को दिनभर टूटी लाइनों की मुरम्मत में लगे रहे। मशोबरा में पंप हाऊस के पास लाइन टूट गई है। वहीं एमएलए क्वार्टर के समीप लाइन में लीकेज होने से आपूर्ति बाधित हो रही है। चौड़ा मैदान में पुरानी लाइन टूट गई है, जिसका मुरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। गिरि में गाद से पंपिंग शुरू नहीं हो पाई है। शहर में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। लोगों को चौथे दिन भी कई क्षेत्रों को पानी नहीं मिला है। वहीं शनिवार को भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहने की संभावना बनी हुई है।
मुरम्मत कार्य के चलते कई जगहों पर बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
भूस्खलन से बिजली की तारों को हुए नुक्सान के चलते शहर में मुरम्मत कार्य जारी है। इसके चलते शनिवार को भी कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति राहत कार्य के दौरान बाधित रहने की संभावना है। नाभा, टॉलैंड, छोटा शिमला, यूएस क्लब, चौड़ा मैदान, समर हिल समेत कई जगहों पर मुरम्मत कार्य किया जा रहा है।
शनिवार को गरज के साथ शिमला शहर में होगी बारिश
शिमला शहर में शनिवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावनाएं हैं। हालांकि शुक्रवार को शिमला शहर में सुबह से धूप खिली रही, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। आगामी दिनों में मौसम के साफ रहने से शिमला शहर के लोग थोड़े से खुश नजर आ रहे है क्योंकि इस बार की बरसात ने शिमला शहर को खूब जख्म दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here