Himachal: 'ऑप्रेशन सिंदूर' पर बोलीं कंगना रणौत, कहा-'हम पर खतरा नहीं, हम खुद दुशमन के लिए खतरा हैं'
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 05:39 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर कहा कि देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है। यह कार्रवाई 'ऑप्रेशन सिंदूर' के तहत की गई, जिसमें भारतीय सेना ने सीमापार स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया।
सांसद कंगना रनौत ने इस सैन्य कार्रवाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ एक सशक्त और निर्णायक कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवादियों को करारा जवाब मिला है। उन्होंने कहा कि भारत की सेना पूरी तरह से सक्षम है और जब भी देश की सुरक्षा को चुनौती दी जाती है, वह दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना जानती है। उन्होंने कहा कि अब हम पर खतरा नहीं है, बल्कि हम खुद दुश्मनों के लिए एक खतरा हैं। कंगना रनौत ने सेना के पराक्रम और शौर्य को नमन करते हुए कहा कि इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरैंस की नीति पर चल रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here