Mandi: मूसलाधार बारिश से दो मंजिला मकान ध्वस्त, बेघर हुए परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 04:53 PM (IST)

डैहर: लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने एक और परिवार को बेघर कर दिया। ग्राम पंचायत डैहर के तहत आने वाले गांव डैहर में रणजीत सिंह पुत्र सुखराम का दो मंजिला स्लेटपोश मकान भारी बारिश के कारण एक तरफ की दीवार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और मकान कभी भी गिर सकता है, जिससे उसे लाखों का नुक्सान हुआ है। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित स्थान पर चले गए थे, जिससे कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।

मकान के साथ घर का सारा सामान भी मलबे में दब गया है, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ा है। स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। पटवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर नुक्सान का जायजा लिया जा रहा है और राहत कार्यों की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। प्रभावित परिवार ने सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे और सहायता की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News