Weather update: पहाड़ों पर ताजा हिमपात, 20-21 को बारिश व बर्फबारी की संभावना
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 10:40 PM (IST)
शिमला (संतोष): मौसम के गुरुवार को करवट लेने के साथ ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। राज्य में 20 व 21 दिसम्बर को मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय इलाकों में फिर से बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से यह बदलाव आएगा, हालांकि इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। बुधवार को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चम्बा की ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं पर हल्का हिमपात दर्ज किया गया, जबकि शिमला, मनाली और अन्य हिल स्टेशनों में दिन भर बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रहीं।
मैदानी इलाकों में भी कई स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहे और कुछ क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाईं। मौसम विभाग ने 20 और 21 दिसम्बर को चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, हालांकि फिलहाल किसी तरह की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है। क्रिसमस के दौरान बर्फबारी की संभावना कम है, क्योंकि 22 से 24 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।

