सी.यू. में ऑफलाइन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 27 से शुरू होंगे एक्जाम

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 10:55 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय विभिन्न स्कूलों की एंड टर्म परीक्षाएं ऑफलाइन लेगा। इन परीक्षाओं को लेकर सी.यू. प्रशासन ने शेड्यूल तक जारी कर दिया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला, देहरा और शाहपुर ब्लॉकों में चल रहे विभिन्न विभागों और स्कूलों की एंड टर्म की परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू करेगा। इन परीक्षाओं के शेड्यूल को सी.यू. प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। एम.एस.सी. के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 जनवरी, संस्कृत की 31, एम.ए. पंजाबी 2 फरवरी, एम.ए. इकोनोमिक्स की 27 जनवरी, एम.बी.ए. टूरिज्म की 27 जनवरी और एम.ए. हिस्ट्री की परीक्षाओं के लिए 28 जनवरी से शुरू करने का फैसला लिया है। यह सभी परीक्षाएं सी.यू. के कैंपसों में होंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News