बिलासपुर अस्पताल में एक महीने में शुरू होगा सीटी स्कैन : राजीव सहजल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 11:46 PM (IST)

तपोवन (धर्मशाला) (जिनेश): क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एक महीने के अंदर सीटी स्कैन मशीन स्थापित हो जाएगी। यह जानकारी सदन में स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सहजल ने झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल द्वारा नियम 62 के अंतर्गत लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की चर्चा में दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सिंगल स्लाइस सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई थी। उन्होंने कहा कि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आरएच बिलासपुर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए सिविल वर्क पूरा कर दिया है। अब मात्र अस्पताल में मशीन का स्थापित होना ही बाकी रह गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए अनुबंध जारी होना है, वह अनुबंध 2011 या 2015 में लागू की गई शर्तों पर होना है तथा मामले का पूरा परीक्षण करने के बाद मैसर्ज करसना डायग्नोस्टिक के साथ पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखते हुए विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि बिलासपुर अस्पताल में 3 साल से सीटी स्कैन की सुविधा बंद पड़ी है, साथ ही अस्पताल में डायलिसिस व अल्ट्रासाऊंड मशीन की सुविधा नहीं होने, डाॅक्टरों की संख्या कम होने, रेडियोलॉजिस्ट न होने व स्थायी बीएमओ की तैनाती आदि न होने की बात सदन में रखी थी।

इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि बिलासपुर अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि एक निजी कंपनी को 2017 में टैंडर प्रक्रिया के बाद अस्पताल में डायलिसिस सुविधा देने का कार्य दिया था। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा में कमियों की शिकायतें मिली थीं तथा उन कमियों को ठीक करने के लिए उक्त निजी कंपनी के चिकित्सा अधीक्षक को दिशा-निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दिए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डायलिसिस सुविधा की निगरानी के लिए सभी संस्थाओं में एक समिति का गठन किया गया है जोकि डायलिसिस सुविधा की जांच करके विभाग को जानकारी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में डायलिसिस संबंधी कोई कमी पाई जाती है तो उसका निपटारा समय पर ही कर दिया जाएगा। वहीं सदन में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उक्त अस्पताल में जल्द ही डाक्टरों व रेडियोलॉजिस्ट के पदों को भर दिया जाएगा, साथ ही बीएमओ की स्थायी नियुक्ति भी कर दी जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News