Himachal: ''प्रधानमंत्री ने कहा था आतंकवाद पर बड़ा हमला होगा और हुआ'', ''ऑप्रेशन सिंदूर'' की सफलता पर बोले राजीव बिंदल
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 05:21 PM (IST)

नाहन (आशु): जिला मुख्यालय नाहन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि आतंकवाद पर बड़ा हमला होगा और हुआ। उन्होंने तीनों सेनाओं को ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने धर्म पूछकर सिर्फ पुरुषों को मारा था। इस आतंकी हमले में कई महिलाओं ने अपने पतियों को खो दिया। क्रूर आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले (पीओके) में 9 आतंकी शिविरों पर सटीक हमले कर नेस्तनाबूद कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑप्रेशन को 'ऑप्रेशन सिंदूर' नाम दिया है। ये उन महिलाओं का प्रतीक है, जिन्होंने आतंकी हमले में अपने पतियों को खोया है।
आतंकवादियों को मिला करारा जवाब
राजीव बिंदल ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पर्यटकों की हत्या कर दी थी। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली युवक की मौत हो गई थी। हमले के दौरान आतंकियों ने धर्म पूछकर सिर्फ पुरुषों को मारा था। भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सिंधु जल संधि के निलंबन से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने तक कई पाबंदियां लगाईं। यहां तक कि वैश्विक स्तर पर भी इस हमले की निंदा की गई और हाल की स्ट्राइक आतंकवादियों के लिए एक करारा जवाब है कि आप भारत की धरती को छेड़ेंगे, तो भारत आपको छोड़ेगा नहीं। इस मौके पर पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, धारटी भाजपा मंडल नाहन के अध्यक्ष संजय पुंडीर आदि मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here