बिलासपुर : होटल के कमरे में मृत मिला CRPF जवान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 12:35 AM (IST)

बिलासपुर (संतोष): बिलासपुर शहर के एक होटल में ठहरा एक व्यक्ति मंगलवार सुबह होटल के कमरे में मृत मिला। मृतक की पहचान मनोज कुमार (34) पुत्र सुंदरलाल निवासी गांव फागू जिला शिमला के रूप में हुई है। मृतक सीआरपीएफ का जवान था। सुबह काफी देर तक जब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो होटल स्टाफ को शंका हुई। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो व्यक्ति मृत पड़ा था, जिस पर उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी सिटी पुलिस चौकी को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचा दिया, साथ ही उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया। शाम को शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मृतक सीआरपीएफ का जवान था इसलिए सीआरपीएफ की एक गार्द अपने जवान की पार्थिव देह को ससम्मान उसके पैतृक आवास तक पहुंचाने के लिए बिलासपुर के लिए रवाना हुई। समाचार लिखे जाने तक यह टीम अभी तक बिलासपुर नहीं पहुंची थी। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल पुलिस सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here