Watch Video: क्रिकेटर ऋषि धवन का नया धमाका, मंडी को दी अब यह सौगात

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2016 - 03:01 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): हिमाचल के मंडी जिला की उपलब्धि में एक और नाम जुड़ गया। अब मंडी शहर में लोगों को दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर मसाज एंड स्पा सेंटर की सुविधा भी मिल पाएगी। इसकी शुरूआत की है टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषि धवन और उनके भाई राघव धवन ने। 


जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को आर.डी. मसाज एंड स्पा सेंटर का विधिवत शुभारंभ क्रिकेटर ऋषि धवन की मां शैली धवन ने किया। हालांकि क्रिकेट मैचों में व्यस्तता के चलते खुद ऋषि धवन इस मौके पर मौजूद नहीं हो सके। ऋषि धवन के बड़े भाई राघव धवन ने बताया कि एक वर्ष पहले उन्होंने आज ही के दिन फिटनेस क्लब की शुरूआत की थी और एक वर्ष बाद उसमें मसाज एंड स्पा सेंटर की सुविधा जोड़ी गई है।


उन्होंने बताया कि मसाज एंड स्पा सेंटर में लोगों को दिल्ली और चंडीगढ़ से भी कम दरों पर यह सुविधा मिल पाएगी। वहीं लोगों ने इसे मंडी जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। लोगों का कहना है कि पहले उन्हें इस प्रकार की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए दिल्ली या फिर चंडीगढ़ जाना पड़ता था लेकिन अब उन्हें यह सुविधा घर द्वार पर ही मिल रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News