Kangra: मंडी-पठानकोट एनएच पर बस-बाइक में भीषण टक्कर, युवक की मौके पर मौत
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 11:38 AM (IST)

परौर (ब्यूरो): मंडी-पठानकोट एनएन 154 पर एक निजी बस और बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उक्त हादसा सुबह करीब 11 बजे के आसपास पेश आया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार निजी बस पठानकोट से मनाली की तरफ जा रही थी जबकि बाइक सवार नगरोटा की तरफ जा रहा था। इस दौरान मैंझा पुल से करीब 30 मीटर की दूरी पर बस और बाइक में टक्कर हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान करीब 24 वर्षीय अरुण सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी अरला के रूप में बताई जा रही है। हादसे दौरान एनएन पर वाहनों का जाम लग गया था। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद भवारना पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची तथा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here