Himachal: मंडी में कंगना रनौत के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, ''गो बैक और बदतमीज सांसद'' के लगाए नारे
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 05:51 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): जिला मंडी के डीआरडीए हॉल में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत की उपस्थिति में हुई। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने काले झंडे दिखाते हुए "गो बैक कंगना और बदतमीज सांसद" के नारे लगाए। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शांत और सभ्य राज्य है, जहां के लोगों की पहचान उनकी संस्कृति व व्यवहार से होती है लेकिन कंगना बार-बार अभद्र भाषा और विवादित बयानबाजी कर प्रदेश की छवि को नुक्सान पहुंचा रही हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
कंगना ने की केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा
उधर, बैठक में कंगना रनौत ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों से लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंगना ने यह भी कहा कि यह बैठक अधिकारियों के लिए भले ही सामान्य हो, लेकिन उनके लिए यह एक असामान्य और असाधारण अनुभव है क्योंकि वे पहली बार इस प्रक्रिया का हिस्सा बनी हैं।
कंगना बताए एक साल में मंडी के लिए क्या किया : विक्रमादित्य
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रणौत पर निशाना साधते हुए कहा कि सांसद बनने के एक साल बाद भी उन्होंने मंडी की जनता के लिए कोई ठोस काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कंगना को मंडी की जनता को श्वेत पत्र देना चाहिए और बताना चाहिए कि उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए अब तक क्या किया। विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा कि दिशा की बैठक की अध्यक्षता सांसद करते हैं और पूरे संसदीय क्षेत्र के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक होती है, लेकिन कंगना की भागीदारी में कमी रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here