Kangra: मंड सनोर में फिर लगी गेहूं की फसल में आग
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:04 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): गर्मियों का सीजन शुरू होते ही मंड क्षेत्र में कनक की फसल को आग लगने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला सोमवार सुबह 11 बजे मंड सनोर में देखने को मिला है। थोड़ी सी हवा क्या चली बिजली तारों से चिंगारी निकली और ट्रांसफार्मर के साथ लगती गेहूं को आग लग गई। घर आसपास होने के कारण लोग मिनटों में इकट्ठे हो गए और पानी की मोटरों को चालू कर खड़ी कनक में पानी छोड़ कर ट्रैक्टरों से बुहाई कर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत कर 500 कनाल कनक को जलने से बचा लिया। बिधुत लाइन से निकली आग की चिंगारी से विजय कुमार निवासी मंड सनोर की लगभग 3 कनाल कनक जलकर राख हुई है। एक सप्ताह में मंड भोगरवां व मलाल में 400 कनाल व मंड घण्डरा में 40 कनाल सहित कई जगहों पर आग ने कहर मचाकर किसानों की फसल को राख में बदल दिया है।
वर्षों से जमीन पर ट्रांसफार्मर
मंड सनोर में बिजली विभाग ने कई वर्षों से ट्रांसफार्मर को जमीन पर रखकर बिजली लाइनें बिछाकर खेतों की मोटरों को कनैक्शन दे दिए हैं। ट्रांसफार्मर के आसपास तारों के मकड़ी जैसे जाल बने हुए हैं। लाइनों में कहीं भी सलीब तक नहीं डाले गए हैं। किसान इस लाइन की दशा को सुधारने के लिए कई वर्षों से गुहार लगाते आए हैं। मंड क्षेत्र के लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से तारे खेतों को छू रही हैं और लकड़ी के डंडों को खम्भों के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।