Mandi: मंडी के युवक ने छोयल में फंदा लगाकर की आत्महत्या
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:43 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): मंडी जिले के एक युवक ने भुंतर से सटे अप्पर छोयल में किराए के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने कमरे में पंखे के हुक से फंदा लगाया। पुलिस के अनुसार अप्पर छोयल क्षेत्र से सूचना मिली कि एक युवक ने आत्महत्या की है। युवक ने मफलर को फंदा बनाने के लिए इस्तेमाल किया था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मृतक के परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। मैडीकल कालेज नेरचौक में पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान पंकित कुमार (20) पुत्र मान सिंह निवासी शिवाबदार जिला मंडी के रूप में हुई है। आईटीआई में ट्रेनिंग के बाद युवक अपने अन्य साथियों के साथ एचआरटीसी वर्कशॉप बाशिंग में प्रैक्टिस करने जाता था। बीते रोज यह वर्कशॉप में नहीं गया था। कमरे में बाल्टी रखी थी और मफलर के साथ इसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।