Himachal: मंडी के DC कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, खाली करवाया पूरा भवन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:35 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां उपायुक्त (डीसी) कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली। धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीसी कार्यालय को तुरंत खाली करवा दिया। सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और पूरे भवन की तलाशी शुरू कर दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर बम डिस्पोजल टीम को बुलाया। टीम ने कार्यालय का सावधानी से निरीक्षण किया और सभी सुरक्षा उपायों को अपनाया। हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार के विस्फोटक सामग्री के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आसपास के इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News