हिमाचल में दिवाली पर हुड़दंग मचाना पड़ेगा महंगा! पुलिस ने अपनाई यह नीति
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 08:41 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल के कांगड़ा जिला पुलिस प्रशासन ने त्यौहार के दौरान बाजारों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर उपद्रव मचाने, खासकर भीड़ के बीच पटाखे फोड़कर लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ 'नो टॉलरेंस' (बिल्कुल बर्दाश्त न करने) की सख्त नीति अपनाने का फैसला किया है।
सादी वर्दी में टीमें तैनात, हर कोने पर पैनी नजर
पुलिस ने शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। जिले के सभी थाना और चौकी प्रमुखों को विशेष रूप से सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। महत्वपूर्ण बाजारों और व्यस्त इलाकों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। इसके अलावा, अन्य क्षेत्रों में लगातार गश्त की जाएगी ताकि अराजक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा सके। किसी भी व्यक्ति को भीड़ में पटाखे फोड़ने या राहगीरों को अनावश्यक रूप से परेशान करने की इजाजत नहीं होगी। ऐसा करने वालों पर बिना किसी देरी के सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
यातायात सुरक्षा सर्वोपरि
कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीर बहादुर ने जोर देकर कहा कि त्यौहार के कारण बाजारों में अत्यधिक भीड़ होती है। सड़क किनारे या भीड़ के पास पटाखे फोड़ने से न केवल ट्रैफिक जाम होता है, बल्कि बड़ी दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं। लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए, सभी थाना प्रभारियों को चौकस रहने और पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है।
आगजनी से निपटने को अग्निशमन दल तैयार, छुट्टियां रद्द
दिवाली के दिन आग लगने की घटनाओं के खतरे को देखते हुए, अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है। विभाग ने 21 अक्टूबर तक अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। संभावित जोखिम वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां अग्निशमन वाहन तैनात किए जाएंगे। सभी अग्निशमन केंद्रों पर कर्मचारियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, और सभी उपकरणों तथा गाड़ियों की मरम्मत और जांच पूरी कर ली गई है। विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।