जोगिन्दरनगर में डीजे को लेकर विवाद, 2 गुटों में मारपीट, फूंक डाली गाड़ी

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 06:17 PM (IST)

जोगिंदरनगर (ब्यूरो) : जोगिंद्रनगर उपमंडल की बल्ह पंचायत के जगैहड़ा गांव में एक समारोह के दौरान डीजे लगाने को लेकर हुए झगड़े के विवाद में दोनों गुटों में मारपीट हुई और गुस्से में आकर कुछ लोगों ने एक गाड़ी को आग लगा दी। पुलिस ने दोनों ओर से क्रास प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार गगनीश ठाकुर निवासी जलपेहड़ ने अपने बयान में कहा कि वह मामा सुरेंद्र पराशर के लड़के की शादी में रात को खाना खाने के बाद डीजे में नाच कर अभिषेक के साथ शादी वालों के घर से वापिस आ रहा था। रास्ते में डीजे मालिक हैप्पी निवासी डोहग तथा मोहित गांव गलू तथा सौरभ वालिया ने सड़क रोक उसे रोक लिया। उन्होंने कहा कि नाचते वक्त ज्यादा बकवास कर रहे थे और तीनों ने मारपीट की तथा मोहित ने हाथ में लोहे की पाईप से इसके मुंह पर मारी और दातों से खून निकल आया। वहीं दूसरी प्राथमिकी में उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

मोहित निवासी गलू ने पुलिस बयान में कहा कि बीते दिन जगैहड़ा गांव में सुरेंद्र पराशर के बेटे की शादी थी तथा हैप्पी निवासी ढेलू जिसने यहां डीजे लगाया था। रात 9 बजे हैप्पी ने इसे फोन से डीजे वापिस लेने को कहा जिस पर वह अपनी गाड़ी बोलेरो जीप लेकर जगैहड़ा गांव गया तो डीजे बंद था। जब वह अपना सामान लेकर आने लगे तो सुरेन्द्र पराशर ने कहा कि अभी थोड़ी देर और बजा लो, इंकार करने पर गगनीश निवासी मसौली भी वहां आ गया तथा बहसबाजी करने लगा उसके साथ एक व्यक्ति और भी था जो कहने लगा कि बजाते हो नहीं तो हम तुम्हें बजाएंगे। इन लोगों ने लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया तथा सड़क पर खड़ी गाड़ी की हवा निकाल दी। धीरे धीरे गाड़ी को वहां से चला कर नीचे बनौण स्कूल के पास खड़ा कर दिया। पीछे से ये लोग बोल रहे थे कि इसकी गाड़ी को जला देगें तथा रविवार को फोन आया कि आपकी गाड़ी जल गई है। पुलिस ने दोनों और से मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News