जोगिंदर नगर में खुला कांग्रेस का पार्टी कार्यालय
punjabkesari.in Thursday, Oct 14, 2021 - 02:50 PM (IST)

जोगिंदर नगर (लक्की शर्मा) : नवमी के उपलक्ष्य में जोगिंदर नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल सहित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बारे जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र पाल व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धरवाल ने कहा कि नवमी के उपलक्ष्य में आज वीरवार को जोगिंदर नगर में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाली भाजपा सरकार को उनके वादे याद दिलाने का वक्त आ गया है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे आगामी 30 अक्टूबर को किसी पार्टी विशेष को अपना वोट न देते हुए महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में अपना वोट करें। उन्होंने कहा कि जोगिंदर नगर कांग्रेस एकजुटता के साथ कार्य कर रही है व लोकसभा उप-चुनावों में जोगिंदर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी को लीड दिलाई जाएगी।