भूतनाथ पुल निर्माण को लेकर तल्ख हुए कांग्रेस विधायक, सरकार को दी ये चेतावनी (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2019 - 12:34 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर) : भूतनाथ पुल के निर्माण कार्य को लेकर हो रही देरी के चलते अब कुल्लू के सुंदर ठाकुर तल्ख हो गए हैं। उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन जिस तरह लगातार भूतनाथ पुल के मामले को लेकर ढील बरत रहे हैं वह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। विधायक सुंदर ठाकुर ने चेतावनी देते हुए कहा कि 1 हफ्ते के अंदर यदि भूतनाथ पुल के निर्माण कार्य को शुरू नहीं किया गया तो वह कुल्लू की जनता के साथ धरने पर बैठेंगे जिसका खामियाजा सरकार और प्रशासन को भुगतना पड़ेगा।
PunjabKesari

विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 1 साल से अधिक समय से पुल बंद है जिसको बिना वजह ही बंद रखा गया है। विधायक ने कहा कि आनन-फानन में पुल को बंद करने का फैसला बिल्कुल भी सही नहीं है। छोटी गाड़ियां उस पुल से गुजर सकती हैं। पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने के चलते आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि 10 करोड़ की लागत से बनाया गया यह पुल मात्र 5 साल में ही बंद पड़ गया है किसको लेकर अब विधायक भी नाराज नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News