भाजपा का ‘मिशन रिपीट’ होगा ‘मिशन डिफीट’ : दीपा दास मुंशी
punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 09:38 PM (IST)

बिलासपुर (रामसिंह): कांग्रेस पार्टी की प्रमुख नेता एवं केंद्र में पूर्व मंत्री रहीं और अब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की चुनाव प्रभारी दीपा दास मुंशी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चट्टान की तरह सुदृढ़ है और जिस प्रकार पिछले चारों उपचुनाव में पार्टी ने सत्ताधारी भाजपा के उम्मीदवारों को धूल चटाकर भारी विजय हासिल की है, उसी प्रकार आने वाले आम विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को करारी हार देकर हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनाएगी और भाजपा का ‘मिशन रिपीट’ केवल मात्र ‘मिशन डिफीट’ होकर रह जाएगा।
भाजपा को चुनाव में चटाई जाएगी धूल
दीपा दास मुंशी ने बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी के अन्य प्रमुख नेताओं अपनी सहप्रभारी समीमा रैणा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, राष्ट्रीय पार्टी सचिव राजेश धर्माणी, कांग्रेस जिला प्रधान अंजना धीमान, पूर्व विधायकों बंबर ठाकुर, बाबू राम गौतम, बीरू राम किशोर, तिलक राज शर्मा, पूर्व सांसद सुरेश चंदेल और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा व सचिव हीरापाल सिंह ठाकुर सहित जिले से एकत्रित दर्जनों पार्टी नेताओं व सैंकड़ों सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला पार्टी कार्यालय इंदिरा भवन बिलासपुर में आयोजित कांग्रेस पार्टी की बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगला चुनाव पार्टी महंगाई, बेरोजगारी, भाजपा का शून्य विकास, बिगड़ी कानून व्यवस्था, भाजपा के दृष्टि पत्र की पूर्ण अवहेलना, भारी टैक्सों के बोझ तले बढ़ रहे डीजल-पैट्रोल के रेट, किसानों पर किए गए अत्याचारों और कर्मचारियों की मांगों की निरंतर अवहेलना करके उनसे किए जा रहे अन्यायों के मुद्दों पर लड़ा जाएगा और भाजपा को चुनाव में धूल चटाई जाएगी।
‘खोदा पहाड़ा निकली चुहिया’ की कहावत को चरितार्थ करता है बजट
दीपा दास मुंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 4 बार बजट पेश करने के बावजूद भी कोई सीख नहीं ली और अब 5वीं बार का बजट यद्यपि चुनावों के दृष्टिगत लोक लुभावना हो सकता था किंतु मुख्यमंत्री का यह बजट भी ‘खोदा पहाड़ा निकली चुहिया’ की कहावत को चरितार्थ करता है। इसे यदि फ्लॉप बजट कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी, क्योंकि 70,000 करोड़ रुपए के बोझ तले दबी प्रदेश सरकार ने लोगों को केवल मात्र झूठे प्रलोभन देकर उनके वोट ऐंठने का प्रयास मात्र किया है।
प्रदेश में अब भाजपा सरकार के गिने-चुने दिन
दीपा दास मुंशी ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश भर से एकत्रित हजारों कर्मचारियों पर शिमला में पुलिस द्वारा लाठियां भांजी गईं और शिमला में कड़ाके की ठंड में पानी की बौछारें छोड़ी गईं और ट्रेड यूनियन विरोधी आदेश देकर सरकार द्वारा उनकी मांगों को कुचलने का प्रयास किया गया है, उससे स्पष्ट दृष्टिगोचर होता है कि भाजपा सरकार ने अब स्वयं ही मान लिया है कि प्रदेश में अब उसके गिने-चुने दिन हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के जनविरोधी, संविधान विरोधी व प्रजातंत्र तथा जनता के अधिकारों को कुचलने की यह तानाशाही नीति उसे शीघ्र ही सत्ता से चलता करेगी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी देवराज भाटिया, सेवानिवृत्त तहसीलदार प्रेम सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भोला राम, सेवानिवृत्त लैक्चरार भगत सिंह, नंद लाल, तुलसी राम व जगदीश कश्यप ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here