Shimla: सिंगापुर स्टडी टूर पर गए छात्रों की अगले महीने होगी प्रैजैंटेशन

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 06:55 PM (IST)

शिमला (प्रीति): बीते फरवरी महीने में सिंगापुर और कंबोडिया का दौरा कर चुके छात्र अगले महीने शिक्षा मंत्री व विभाग के अधिकारियों के समक्ष अपनी प्रैजैंटेशन देंगे। जून में होने वाली विभागीय समीक्षा बैठक में जिले के शिक्षा उपनिदेशकों के अलावा इन छात्रों को भी बुलाया है। हाल ही में हुई बैठक में विभाग ने सिंगापुर गए शिक्षकों की प्रैजैंटेशन ली थी। इस दौरान शिक्षकों ने सिंगापुर की शिक्षण कार्यप्रणाली के बारे में बताया और उनकी बैस्ट कार्यप्रणाली को प्रदेश में किस तरह लागू किया जा सकता है, इस बारे प्रैजैंटेशन में जानकारी दी। अब इसी तर्ज पर विभाग छात्रों से भी इसकी फीडबैक लेगा। इस दौरान छात्रों ने वहां क्या-क्या देखा और उससे क्या सीखा, बताने को कहा गया है। इसके लिए छात्रों को एक प्रैजैंटेशन तैयार करने को कहा गया है, जिसे बैठक में वे शिक्षा मंत्री के समक्ष रखेंगे। बीते फरवरी में सरकार ने 50 छात्रों को सिंगापुर और कंबोडिया के स्टडी टूर पर भेजा था।

यह पहल छात्रों को उनके अनुभवों को सांझा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि छात्र अपने इस अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक दौरे के अनुभवों को एक विस्तृत रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत करेंगे। यह पहल छात्रों को उनकी सीखने की प्रक्रिया पर विचार करने और उनके अनुभवों को सांझा करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के माध्यम से छात्रों को विभिन्न देशों की शिक्षा प्रणालियों और वहां की चुनौतियों को समझने में मदद मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News