Himachal: शनिवार को होगी इन दो जिलों के 110 शराब के ठेकों की नीलामी
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 08:54 PM (IST)

शिमला (संतोष): निगमों-बोर्डों को शराब के ठेके देने के सरकार के विफल रहे प्रयोग के बाद अब साऊथ जोन के 110 शराब के ठेकों की नीलामी शनिवार को होगी। इसमें मंडी व कुल्लू जिलों के 110 शराब ठेकों में से मंडी जिला के 62 और कुल्लू जिला के 48 शराब के ठेके शामिल हैं। मंडी जिला की डिप्टी कमिश्नर कार्यालय मंडी व कुल्लू जिला की डिप्टी कमिश्नर कुल्लू कार्यालय में सुबह 11 बजे से नीलामी प्रक्रिया आरंभ होगी। इससे पहले 13 मई को भी शराब के ठेकों की नीलामी आमंत्रित की गई थी, जिसमें शिमला जोन के शराब ठेके भी शामिल थे। लेकिन अब शनिवार को मंडी व कुल्लू जिलों के शराब के ठेकों की फिर से बोली लगेगी।