Constable Recuritment: जून में होगी 1088 पदों के लिए लिखित परीक्षा, गलत उत्तर देने पर कटेंगे अंक
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 12:48 PM (IST)

शिमला, (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए लिखित परीक्षा जून माह में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी। मंगलवार को लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के पदों की लिखित परीक्षा की टैंटेटिव तिथि जारी की। इसके अनुसार यह परीक्षा 15 जून को संभावित है। यह परीक्षा पुरुष कांस्टेबल के 708 और महिला कांस्टेबल के 380 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। बीते अप्रैल माह में कांस्टेबल के पदों के लिए फिजिकल एफिशियंसी टैस्ट/ग्राऊंड टैस्ट हुए थे। ग्राऊंड टैस्ट पुलिस विभाग की ओर से जिलावार आयोजित किए जाने के बाद इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित होगी। टैंटेटिव तिथि जारी करने के बाद अब जल्द औपचारिकताओं को पूरा कर लिखित परीक्षा की फाइनल तिथि जारी की जाएगी। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में स्पैशलाइज्ड ड्यूटी के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए करीब 16 हजार उम्मीदवार बैठेंगे।
फिजिकल टैस्ट में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा लोक सेवा आयोग आयोजित करेगा। लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी और 90 अंकों के पेपर में उम्मीदवारों से 90 ऑब्जैक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के 5 ऑप्शन ए, बी, सी, डी, ई होंगे। गलत उत्तर देने पर नैगेटिव मार्किंग होगी। नैगेटिव मार्किंग से बचने के लिए उम्मीदवारों को ई ऑप्शन चुनना होगा। अगर उम्मीदवार ने ए, बी, सी, डी, ई में से किसी भी विकल्प को नहीं चुना तो भी नैगेटिव मार्किंग होगी। नैगेटिव मार्किंग के नियम आयोग ने पहले से ही निर्धारित कर रखे हैं।
आयोग ने जारी किया लिखित परीक्षा का टैंटेटिव शैड्यूल
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का टैंटेटिव शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत पर्यावरण विज्ञान, प्रौद्योगिकी व जलवायु परिवर्तन विभाग में पर्यावरण अधिकारी के पद के लिए लिखित परीक्षा 5 जून को संभावित है, जबकि लोक सेवा आयोग में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट ग्रुप-सी के पद के लिए लिखित परीक्षा 22 जून को, गृह (अभियोजन) विभाग में असिस्टैंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पद के लिए 5 जुलाई को और कृषि विभाग में कृषि विभाग अधिकारी के पद के लिए लिखित परीक्षा 6 जुलाई को संभावित है।
पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल जारी
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा व शोध विभाग में विभिन्न पदों को भरने के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट का शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत नेरचौक मैडीकल कालेज में प्रोफैसर व असिस्टैंट प्रोफैसर (एनैस्थीसिया), नाहन मैडीकल कालेज में एसोसिएट प्रोफैसर (ई.एन.टी.) के पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 30 मई को होगा, जबकि चम्बा मैडीकल कालेज में प्रोफैसर (ऑप्थल्मोलॉजिस्ट) व आई.जी.एम.सी. शिमला में असिस्टैंट प्रोफैसर (एनैस्थीसिया) के पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 31 मई को होगा। इसके अलावा चम्बा मैडीकल कालेज में प्रोफैसर (डैंटिस्ट्री) के पदों के लिए पर्सनैलिटी टैस्ट 2 व 3 जून को होगा। इसे लेकर आयोग ने पात्र उम्मीदवारों के कॉल लैटर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपनी आई.डी. के माध्यम से अपने कॉल लैटर डाऊनलोड कर सकते हैं। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।