कुल्लू में होगी फिल्म राहु केतु की शूटिंग, बॉलीवुड के पहुंचेंगे यह अभिनेता

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 04:52 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप)। हिमाचल प्रदेश में गर्मियों के सीजन के दौरान जहां सैलानियों की आवाजाही अधिक हो जाती है। तो वही बॉलीवुड की फिल्म यूनिट भी पहाड़ों में शूटिंग के लिए पहुंचती है। ऐसे में जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी 22 और 23 मई की रात को बॉलीवुड फिल्म राहु केतु की शूटिंग होगी। इसके लिए इन दिनों ढालपुर मैदान में फिल्म का सेट तैयार किया जा रहा है। 22 और 23 मई की रात को फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के अभिनेता भी पहुंचेंगे। जिसमें वरुण धवन, चंकी पांडे सहित अन्य अभिनेता शामिल रहेंगे। लंबे समय के बाद जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में किसी फिल्म की शूटिंग की जा रही है और स्थानीय लोग भी इसके लिए खासे उत्साहित है।

वहीं ढालपुर के रथ मैदान में मेले का सेट लगाया जा रहा है। जिसमें स्थानीय युवकों को भी शूटिंग में शामिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 300 युवा इस शूटिंग में हिस्सा लेंगे और बॉलीवुड की फिल्म में अपनी कलाकारी की छाप छोड़ेंगे। स्थानीय कोऑर्डिनेटर मोहित ने बताया कि लंबे समय के बाद ढालपुर के रथ मैदान में राहु केतु बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग हो रही है। इसके लिए 22 मई को बॉलीवुड के अभिनेता कुल्लू पहुंचेंगे और रात के समय फिल्म के दृश्य यहां पर शूट किए जाएंगे।

इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग मणिकर्ण घाटी के कसोल में भी आयोजित की जाएगी। वहीं आने वाले दिनों में अन्य फिल्म यूनिट भी जिला कुल्लू का रुख करेगी और शूटिंग के लिए लोकेशन को भी फाइनल किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News