Hamirpur: खनन रक्षकों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 20 को होगा
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 04:44 PM (IST)

हमीरपुर। जिला हमीरपुर में खनन रक्षकों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षण 20 मई को अणु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के मैदान में सुबह 9 बजे से आरंभ होगा। खनन अधिकारी एवं चयन समिति के सदस्य सचिव राजीव कालिया ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए सभी पात्र 108 उम्मीदवारों को डाक के माध्यम से सूचना पत्र भेज दिए गए हैं।
उन्होंने सभी पात्र उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे 20 मई को शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए निर्धारित स्थान एवं समय पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचना सुनिश्चित करें।