Himachal: आतंक का सिर कुचलने के लिए पाकिस्तान में भी कार्रवाई होगी : जयराम
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 06:57 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि भारत आतंक का सिर कुचलने के लिए पाकिस्तान में भी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर में केंद्र सरकार ने ऐसा करके दिखाया है और भविष्य में ऐसी हरकत करने पर इससे भी गंभीर परिणाम पाकिस्तान को भुगतने पड़ेंगे। जयराम ठाकुर ने यह बात सिटीजन फॉर नैशनल सिक्योरिटी संस्था के बैनर तले निकाली गई तिरंगा यात्रा के अवसर पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कही। सीटीओ से शुरू हुई यह तिरंगा यात्रा रिज मैदान पर समाप्त हुई, जिसमें व्यापार मंडल, रोटरी क्लब, सिंह सभा और बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया तथा भारत माता की जय का उद्घोष किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बदलते भारत में आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के ऊपर की गई कार्रवाई संकेत मात्र है। इस कार्रवाई के बाद पूरे पाकिस्तान में खलबली मची है।
उन्होंने कहा कि भारत ने पहले पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद जब पाकिस्तान की ओर से आतंकियों के पक्ष में कार्रवाई करने की कोशिश की गई तो उसे भारत ने नाकाम करके 30 सैन्य ठिकानों व एयरपोर्ट को निशाना बनाया। उन्होंने इस कार्रवाई में सेना के साहस एवं वीरता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया है कि ऑप्रेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं, बल्कि रुका है। ऐसे में यदि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद फिर से सिर उठाने की कोशिश करेगा तो फिर उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। तिरंगा यात्रा में कार्यक्रम संयोजक बिहारी लाल शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया : बिंदल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करके पाकिस्तान के सीने पर वार किया है। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को यह समझ में आ गया होगा कि वह भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देकर बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि भारत में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि का युद्ध माना जाएगा और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के बाद 3 अन्य संसदीय क्षेत्रों में भी तिरंगा यात्रा निकलेगी। इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस तरह की तिरंगा यात्रा निकलेगी।