कॉलेज के दोबारा शुभारंभ पर भड़की कांग्रेस, BJP पर जड़े ड्रामेबाजी के आरोप

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 04:00 PM (IST)

नाहन (सतीश): वीरवार को सिरमौर जिला के ददाहू में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा दोबारा किया गया डिग्री कॉलेज का शुभारंभ विवादों में आ गया है। कांग्रेस ने मंत्री के उद्घाटन पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 19 सितम्बर को कॉलेज का विधिवत शुभारंभ किया था तो क्यों बीजेपी को दोबारा इस कॉलेज का शुभारंभ करने की आवश्यकता पड़ी।

नाहन में पत्रकार वार्ता के दौरान रेणुका कांग्रेस के अध्यक्ष तपेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी कॉलेज पर राजनीति कर रही है, वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही कॉलेज में कक्षाएं चल रही हैं और करीब 140 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी सरकार ने जवाब दिया था कि कॉलेज पहले से ही संचालित है। कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए बीजेपी ने प्रदेश भर में यह ड्रामेबाजी शुरू की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News