CM वीरभद्र सिंह बोले, बांटने की राजनीति करती है BJP

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 04:14 PM (IST)

बिलासपुर: सीएम वीरभद्र सिंह ने सदर क्षेत्र बिलासपुर की कुठेड़ा पंचायत में आयोजित पहली चुनावी जनसभा में बीजेपी को निशाने पर लिया है। उन्होंने यहां विधायक बम्बर ठाकुर के पक्ष में जनसभा की। उन्होंने कहा की भाजपा हमेशा कांग्रेस के खिलाफ षड्यंत्र रचती हैं ताकि राजा वीरभद्र की स्वछ छवि खराब हो सके । उन्होंने पहले भी कई एेसे षड्यंत्र रच चुके है जिसमें वो कई बार मुंह की खा चुके है। क्योंकी हिमाचल के लोग मुझे ईमानदार के रूप में जानते है।
 
बीजेपी ने हमेशा हिमाचल को बांटने का काम किया
इस बार भी में 7वीं बार उन्ही के आर्शीवादो से मुख्यमंत्री बनूंगा। वीरभद्र ने सदर क्षेत्र से बम्बर के पक्ष में वोट डालने के लिए भी अपील की। इस दौरान कई लोग भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में मिले। जिन्हें राजा वीरभद्र ने हार डालकर कांग्रेश में उनका स्बागत किया। सीएम ने कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी क्षेत्रवाद और जातिवाद की राजनीति शुरू करती है। कुठेड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा हिमाचल को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल बना था तो यह नारा होता था नया हिमाचल-पुराना हिमाचल, ऊपर के पहाड़, नीचे के पहाड़। यह सब बीजेपी का शडयंत्र था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी भी लोगों को जोड़ने का काम नहीं किया। इस दौरान सीएम वीरभद्र सिंह ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से कांग्रेस को समर्थन की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News