आयकर असैसमैंट मामले को CM वीरभद्र की हाईकोर्ट में चुनौती

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2016 - 10:06 AM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह व युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने आयकर विभाग द्वारा उनकी आयकर असैसमैंट को पुन: जांचने के आदेशों को विभिन्न याचिकाओं के माध्यम से हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती दी है। इन याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई संभावित है। 

मामले के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-2013 में इन्होंने अपनी कुल आय का ब्यौरा आयकर विभाग को देते हुए रिटर्न जमा करवाई थी। आयकर विभाग ने रिटर्न में खामियां पाते हुए प्राॢथयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। 24 नवम्बर, 2016 को विभाग ने पुन: आकलन को खोलने के आदेशों के विरुद्ध दायर की गई आपत्तियों को खारिज कर दिया। इन्ही आदेशों को प्रार्थियों ने हाईकोर्ट में रिट याचिकाओं के माध्यम से चुनौती दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News