पन्द्रहबीश क्षेत्र में खुलेगी उपतहसील, ननखड़ी में बस स्टैंड व शॉपिंग कॉम्पलेक्स का होगा निर्माण

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 09:18 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने पन्द्रहबीश क्षेत्र में उपतहसील खोलने, ननखड़ी में बस स्टैंड के निर्माण तथा शॉपिंग कॉम्पलैक्स के निर्माण, नलाटी स्टेडियम का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम पर करने, रामपुर में पार्किंग के निर्माण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्नू का नामकरण शहीद पवन धंगल के नाम पर करने, भड़ावली में आईटीआई खोलने तथा सरपारा झील के विकास के लिए 50 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 165 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इनमें 9.54 करोड़ रुपए की लागत के एमजीएमएससी खनेरी के ट्रॉमा केन्द्र, स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर के विज्ञान खंड, खेल परिसर दत्तनगर, महात्मा गांधी राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय कोटला के लैक्चर थिएटर, सिविल इंजीनियर ब्लॉक व मैकेनिकल ब्लॉक का लोकार्पण किया। 
PunjabKesari

इसके अलावा तहसील रामपुर की ग्राम पंचायत देव नगर के गांव के लिए मछाड़ा खड्ड की उठाऊ जल आपूर्ति योजना, ग्राम पंचायत बगलती के गांव अडू ज्वालड़ा के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत शाहधार में हरिजन बस्ती टालरा, मझगांव, रंगोरी, ओडीधार, डेऊ, कुन्नी और शाहधार के लिए पेयजल योजना, तहसील ननखड़ी की ग्राम पंचायत जाहू, खूनी के जाहू, जून्नी, बनी, बासा और गाहन के लिए नून खड्ड की जल आपूर्ति योजना, उपमंडल रामपुर में लोगों के लिए जल शक्ति के अन्तर्गत उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील रामपुर की उपतहसील तकलेच के अन्तर्गत जल शक्ति के विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं व उपमंडल ननखड़ी में जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने गानवी-फांचा सड़क, रतनपुर शाहगुरी बासरा से चाडली सड़क, कझाकड़ी खड़ाकग से मकुरोला गौरा सड़क व सनई से संदल सड़क की आधारशिला रखी। 

मुख्यमंत्री ने नगर परिषद रामपुर बुशहर के नवनिर्मित जलापूर्ति योजना, महात्मा गांधी राजकीय इंजीनियरिंग काॅलेज के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, तहसील रामपुर की ग्राम पंचायत निरथ के मछाड़ा खड्ड से निरथ के लिए उठाऊ सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत कूट के गांवों के लिए रोपनी खड्ड से जलापूर्ति योजना, ग्राम पंचायत भडावली से बहाव सिंचाई योजना कुमसू के तहसील ननखड़ी से ग्राम पंचायत कलेड़ा में मझेवटी की फौला-लड्डीधार बहाव सिंचाई योजना के सुधार कार्यों, ग्राम पंचायत देव नगर में पलानू बहाव सिंचाई योजना के सुधारीकरण, रामपुर शहर में सुरक्षा दीवार (रिटेनिंग वाल) के निर्माण की आधारशिला रखी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News